Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -06-Sep-2022

तुम्हारा प्रेम सागर जितना गहरा है
तुम नीला गगन सी दिखती हो

तुम्हारा बोली कोयल सा प्यारा है
तुम झरना जैसी बहती हो

तुम्हारा मन इतना चंचल है
तुम लोगो का दिल जीत लेती हो 

तुम्हारा प्रकृति भर में विस्तार है
तुम रौशनी जैसी चमकती हो

तुम्हारा पहला प्रेम विशाल है
तुम जगत प्रीत मेरा श्रुति गीत गाती हो



Instagram -SHAYAR VISHU KING

   15
7 Comments

Renu

08-Sep-2022 08:41 PM

Nice

Reply

Bahut khoob 🙏🌺

Reply

Raziya bano

07-Sep-2022 11:03 AM

Nice

Reply